117View
1m 21sLenght
3Rating

कालेधन को लेकर एक तरफ जहां सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ये कहते है कि हमारी पार्टी कालेधन के खिलाफ है...तो वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम अखिलेश यादव इसके उलट अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं..अखिलेश का कहना है कि काला धन अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद...नोटबंदी के फैसले पर अखिलेश ने कहा कि मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है....अपने बयान के लिए अखिलेश ने अर्थशास्त्रियों का हवाला दिया है. हालांकि, फिर उन्होंने साथ में ये भी कहा कि वह काले धन के खिलाफ हैं. और साथ ही साथ उन्होंने बीजेपी पर निशाना भी साधा...उन्होंने कहा कि इस सरकार ने जनता को दुख दिया, परेशानी दी है. जो सरकार जनता को दुख देती है, जनता उसे हटा देती है...आपको बता दें कि विपक्ष ने नोटबंदी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है...सपा-बसपा ने मोदी सरकार के इस फैसले का विरोध किया था..और इसे गरीब विरोधी बताया था।