6531View
2m 57sLenght
34Rating

आर्थिक विकासदर के मोर्चे पर भारत इस साल चीन को भी पीछे छोड़ सकता है। यह अनुमान है आईएमएफ का। अर्थव्यवस्था के लिहाज से इस साल लगातार जो अच्छी खबरें आ रही हैं। उसी कड़ी में अब यह एक नई खबर जुड़ गई है। इस बीच वर्ल्ड बैंक की एक रिपोर्ट में कहा है कि इस साल भारत की अर्थव्यवस्था सवा लाख अरब रूपये की हो गई है। हलांकि यह बड़ी उपलब्धि है लेकिन आकार के लिहाज से भारत अभी भी अमेरिका और चीन जैसी अर्थव्यवस्थाओं से बहुत पीछे है और एक आम आदमी की औसत सालाना आमदनी के मामले में भी भारत को अभी लंबा सफर तय करना है।